हॉन्डा के सीईओ का सपना है ये कार, लेकिन घर में नहीं है जगह
एक स्पोर्ट कार में बैठने और उसे लेने का सपना तो हर कार शौकीन रखता है। लेकिन अगर बात एक कार कंपनी के बड़े औहदे पर मौजूद लोगों की जाए तो शायद सपने वाली बात कुछ अटपटी सी जान पड़ती है। जी हां, कुछ ऐसा ही हाल है हॉन्डा कार कंपनी के कर्मचारियों का। इतना ही नहीं बल्कि इस नामी कंपनी के सीईओ तकहिरो हैचिगो को भी इस सपने को पूरा न कर पाने का मलाल है।
हॉन्डा कार कंपनी के सीइओ…
ख़बरों के मुताबिक़ हॉन्डा कार कंपनी के सीईओ का सपना है कि वो एक बार अपनी कंपनी की लेटेस्ट एनएक्सएस कार को न सिर्फ ड्राइव करें बल्कि उसे अपना भी बना सकें।
उनका कहना है कि इस कार का पहला मॉडल साल 1990 में पेश किया गया था। उसी समय से इनके दिल में यह रहा है। लेकिन यह सपना सिर्फ एक सपना ही है जिसे पूरा न कर पाने का आज भी मलाल है।
उनका कहना है कि इस कार को अपना बनाने में कई बाधाएं हैं। सबसे पहली इसकी डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत। इसके बाद सड़कों पर लगने वाला जाम और पार्किंग की समस्या।
हैचिगो के मुताबिक़ उनका कहना है कि वह जहां रहते हैं वहां जटिलताएं बहुत हैं। हर जगह भीड़ से भरी हुई है। यह भीड़ हर तरह से लोगों को प्रभावित करती है। इससे आप खुद को बचा नहीं सकते।
उनका कहना है, “मेरे लिए यही एक सबसे बड़ी दुविधा है जिसके कारण अगर मैं इस शानदार कार को अपना बनाने की सोंचू भी तो अपने परिवार को इसे पार्क करने की जगह को लेकर क्या जवाब दूंगा।”
अगर किसी तरह से वे इसका भी सामना करके इस कार को ले लेते हैं तो वे कहते हैं कि इतनी भीड़ भरी जगहों पर मैं चूहा दौड़ में इस कार को शामिल कर लूँगा।
इसलिए उन्होंने कहा कि इसे लेने का उनका ख्वाब तो है लेकिन इसे लेने के लिए उन्हें थोडा और विचार करने की जरूरत है।