‘हैप्पी भाग जाएगी’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही ये जोड़ी

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और कॉकटेल फिल्म की एक्ट्रेस डायना पेंटी की जोड़ी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. ये दोनों फिल्म हैप्पी भाग जाएगी के साथ बॉलीवुड में फिर से एंट्री करने जा रहे हैं. यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है.

हैप्पी भाग जाएगी

इस फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज हैं. ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की शूटिंग अमृतसर के गांवों में हुई है. फिल्म में अभय देओल और डायना पेंटी के साथ अली फज़ल भी नजर आएंगे. डायना ने फिल्म का मोशन पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

हैप्पी भाग जाएगी से दोबारा एंट्री

हाल ही में इरोज़ इंटरनॅशनल की प्रोड्यूसर कृशिका लूला ने ट्विटर पर इसका फर्स्ट लुक शेयर किया है . इस ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा , ‘फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का फर्स्ट लुक. अभय देओल और डायना पेंटी पहली बार साथ-साथ.’

तस्वीर में अभय चलते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि डायना बैठी हुई सोच में गुम नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर में अभय और डायना पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए. इसमें अभय पठानी सूट और डायना ने जूतों के साथ देसी पोशाक पहनी हुई है.