हृतिक रोशन को कानूनी नोटिसकंगना को लेकर किए ट्वीट में पोप का हवाला दिया था

hrithik-roshan_landscape_1459399530एजेन्सी/बॉलीवुड स्टार हृतिक रोशन को ईसाई समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए कानून नोटिस जारी किया गया है।

हृतिक ने कंगना रनौत पर किए गए ट्वीट में पोप का संदर्भ दिया था। इससे नाराज होकर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अब्राहम मथाई ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

मथाई के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा कि हृतिक को भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत कानूनी नोटिस भेजा गया है। उनसे अपने ट्वीट में गलत संदर्भ में पोप का जिक्र करने के लिए सात दिन के भीतर माफी मांगने को कहा गया है। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

फिलहाल ये मामला सोशल मीडिया में खासी सुर्खियां बटोर रहा है। ट्विटर पर इसको लेकर #ChurchMafiaAttacksHritik ट्रेंड कर रहा है।

कंगना को लेकर किए ट्वीट में पोप का हवाला दिया था

नोटिस में कहा गया है हृतिक ने बदनीयती, शरारतपूर्ण और भड़काने वाले अंदाज में अपने ट्वीट में पोप का हवाला दिया है। ऐसा करके उन्होंने दुनिया भर के उन  रोमन कैथोलिकों की धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं को चोट पहुंचाई है, जो पोप को अपने आध्यात्मिक धार्मिक नेता के तौर पर पवित्र मानते हैं।

गौरतलब है कि कंगना रनौत को अपने जवाबी ट्वीट में हृतिक ने कहा था कि मीडिया जिन महिलाओं के साथ उनके संबंधों की बात कर रहा है, उनकी तुलना में पोप से उनके अफेयर की संभावना ज्यादा है।

इससे पहले कंगना रनौत एक ट्वीट में उन्हें मूर्ख पूर्व प्रेमी करार दिया था। इस ट्वीट के बाद हृतिक ने उन्हें कानूनी नोटिस भेज कर माफी मांगने को कहा था। हालांकि रनौत ने भी उन्हें कानूनी नोटिस भेज कर माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

LIVE TV