हिंदू महासभा राष्ट्रीय सचिव ने राहुल गांधी पर दिया विवादित बयान, बोली ये बात…

REPORT –ARJUN VERSHNEY, ALIGARH

अलीगढ़-अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वह पूछ कर आए कि वह हिंदू है या मुस्लिम।

आगे कहा राहुल गांधी पहले अपने डीएनए का टेस्ट करा लें। वहीं एएमयू के छात्रों द्वारा लगातार चल रहे प्रदर्शन पर सवालिया निशान उठाए, कहा कि जिस तरह से एएमयू के अंदर छात्र वीर सावरकर जैसे स्वतंत्रता सेनानी की कब्र खोदने की बात कर रहे हैं।

हैवानियत! मजदूर के पेट में एयर प्रेशर से पाइप से भरी हवा, मौत की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

कब्र तो इन लोगों के यहां है खोदी जाती हैं, हमारे यहां तो सीधे स्वाहा कर दिया जाता है। वहीं नागरिकता संशोधन विधेयक बिल पर कहा कि इस बिल की हमारे भारत देश को बहुत जरूरत थी। क्योंकि जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ रही है। उस पर यह बिल अंकुश लगाएगा और घुसपैठियों को बाहर खदेड़ने में यह बिल कामयाब होगा।

बीतीरात बूढ़ीखार गिरधर के पास खतरनाक सड़क हादसा, एक कार अनियंत्रित होकर गिरी…

LIVE TV