फिल्म की शूटिंग पूरी लेकिन यादें अभी भी बाकी : श्रद्धा कपूर

हाफ गर्लफ्रेंडमुंबई| हाफ गर्लफ्रेंड की टीम ने केपटाउन में फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल पूरा कर लिया है।

फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनके साथ शूटिंग की कई यादें हैं।

श्रद्धा ने ट्विटर पर लिखा, “केपटाउन में ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का शेड्यूल खत्म। मोहित सूरी, अर्जुन कपूर, चेतन भगत।”

यह भी पढ़ें; इस क्रीम में छुपा है इलियाना की खूबसूरती का राज

हाफ गर्लफ्रेंड और चेतन भगत

चेतन भगत द्वारा सह-निर्मित ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ चेतन भगत के अंग्रेजी उपन्यास का फिल्मी रूपांतरण है।

यह भी पढ़ें; हॉलीवुड एक्ट्रेस ने सिर्फ रणबीर का दिल नहीं तोड़ा, बल्कि लात भी मार दी

उन्होंने फिल्म को बेहतरीन बताया।

भगत ने कह, “‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की टीम का केपटाउन का शेड्यूल पूरा और मुंबई की ओर वापसी। फिल्म बेहतरीन है। मोहित सूरी, श्रद्धा कपूर, अर्जुन।”

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी।

LIVE TV