हाफिज सईद ने फिर कैसे भारत के खिलाफ उगला जहर- भारत को मिलता रहेगा पठानकोट जैसा दर्द

102447-451118-hafiz-saeedनई दिल्ली: जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद ने भारत में पठानकोट जैसे और हमलों की धमकी दी है।  2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ने कहा है कि भारत को पठानकोट जैसे दर्द अभी और मिलते रहेंगे। पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में एक रैली को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि 8 लाख से ज्यादा फौजी कश्मीर में जनसंहार को अंजाम दे रहे हैं।

LIVE TV