हादसा: इक्वाडोर में आया शक्तिशाली भूकंप, 29 की मौत

Ecuador-earthquake_5713109fa4c9bएजेंसी/क्विटो : इक्वाडोर में शक्तिशाली भूकंप आने से कई ईमारतें जमींदोज़ हो गईं। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लोग संभल नहीं पाए। रात्रि का समय होने के कारण केजुलिटी अधिक होने की संभावना है। हालांकि अभी करीब 29 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। दूसरी ओर कई लोगों को बड़ी – बड़ी ईमारतों के मलबे में दबे होने की जानकारी मिली है। सरकार ने भूकंप को लेकर किसी तरह का अधिकृत बयान नहीं दिया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 आंकी जा रही है।

भूकंप की जानकारी मिलते ही राहत दल ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया था। मगर रात्रि में आपदा प्रबंधन के कार्य तेजी से नहीं किए जा सके। सुबह होने पर मलबे को तेजी से काटने का कार्य किया गया। मलबे के नीचे जीवन की संभावनाऐं तलाशी जा रही हैं इसके लिए पहले विशेष मशीनों से इतना स्थान बना दिया गया है जिससे अंदर तक आॅक्सीजन पहुंच सके।

कुछ मशीने ऐसी भी हैं जो कि मलबे में जीवन होने पर स्वतः डिटेक्ट करती हैं और उस आधार पर मलबे को हटाया जाता है। हालांकि रात्रि 11 बजे आए भूकंप को लेकर किसी तरह की अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है।  गाआक्वल और मांटा में भूकंप का जबरदस्त असर रहा। हालात ये रहे कि यहां के बंदरगाह को भूकंप के दौरान बंद कर दिया गया।

बंदरगाह पर जमकर नुकसान हुआ है। इस मामले में राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने जनता से संकट की इस घड़ी में सरकार का साथ देने की अपील भी की है। भूकंप के बाद मोबाईल और विद्युत प्रदाय व्यवस्था ठप्प हो गई थी। अब राहत दल अपनी कार्रवाई में लगे हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हादसे में मरने वालों के परिजनों को हिम्मत दी जा रही है तो दूसरी ओर प्राकृतिक आपदा को लेकर हल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। 

LIVE TV