हाथरस कांडः जिस खेत में हुई थी घटना उसके मालिक ने मांगा मुआवजा, बताए ये कारण

हाथरस: हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई 19 साल की मसूम लड़की मौत के बाद पूरे देश में इस घटना को लेकर रोष है वहीं दूसरी तरफ जिस खेत में आरोपियों ने इस घटना का अंजाम दिया था उस खेत का मलिक मुआवजे की मांग कर रहा है। खेत के मालिक का कहना है कि अधिकारी उसे खेत में कटाई और सिंचाई की इजाजत नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों को डर है कि खेत से सबूत नष्ट हो सकते हैं।

जयपुर में मजदूरी करने वाला एक शख्स हाथरस आकर खेती कर रहा था। उसका कहना है कि मैं 9 बीघा जमीन पर खेती कर रहा हूं। इस साल मैंने बाजरा बोया था। फसल कटाई पर आ गई है। अधिकारी मुझे खेत पर जाने और सिंचाई व कटाई से मना कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि खेत पर जाने से सबूत नष्ट हो जाएंगे। अगर खेत पर नहीं गया तो साल भर की मेहनत बेकार हो जाएगी। किसान का कहना है कि अधिकारियों ने उसे 50 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं दिया।

गैगरेप की घटना के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम खेत का दौरा करती थी। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई के पास पहुंची। सीबीआई भी कई बार खेत का दौरा कर सबूत तलाश चुकी है। किसान का कहना है कि अधिकारियों के बार बार खेत में जाने से फसल बर्बाद हो रही है। किसान का कहना है कि उसके ऊपर डेढ़ लाख रुपये का कर्ज है। काम बंद हो गया है। परिवार के सामने खाने तक के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में मुआवजे की मांग कर रहे है जिससे अपना घर चलता पाए।

LIVE TV