हाउसफुल 3 की रिलीज़ को लग सकता है बड़ा झटका, जानिये वजह
मुंबई। कॉमेडी फिल्म हाउसफुल-3 रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। आरोप है कि अगले हफ्ते सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी की गई है।
ख़बरों के मुताबिक पुणे के एक स्क्रिप्ट राइटर ने यह आरोप लगाए हैं। इनका कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट उनकी लिखी है, जिसके कॉपीराइट्स भी उनके पास हैं।
हाउसफुल 3 को खतरा
स्क्रिप्ट राइटर के मुताबिक उन्होंने ये स्क्रिप्ट साजिद नाडियाडवाला को दिखाई थी। साजिद ने इनकी स्क्रिप्ट को पसंद कर लिया था लेकिन बाद में वो पलट गए थे।
पुणे के इस स्क्रिप्ट राइटर ने दावा किया है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले पुलिस में जाएंगे। उन्होंने इस मामले में केस फाइल करने की भी बात कही है।
इस बारे में साजिद नाडियाडवाला ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। बहरहाल, इस विवाद के बाद फिल्म रिलीज हो पाती है या नहीं, यह अगले हफ्ते ही पता चल पाएगा।