“हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बालक की मौत”
फर्रुखाबाद के कस्बे जहानगंज के गाँव अजमापुर के 17 वर्षीय बालक अनिल कुमार की मौत हो गयी।मौत एच टी लाइन के तार से हुई।वह मोहम्दाबाद अपने फूफा के घर गया हुआ था,ग्राम लखतुअपुर की यह घटना है।उसके फूफा का नाम नरेंद्र सिंह है।किशोर की मौत से पुरे गांव में कोहराम मच गया, घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया, माँ इस खबर से बेहोश हो गयीं।