क्या आप खरीदेंगे लाखो के ये हवाई टिकट?

ज्यादातर लोग सस्ते फ्लाइट टिकटों की ताक में रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सबसे महंगे टिकट किन एयरलाइनों और कौन से रूटों पर हैं? ट्रिप टू डिस्कवर नाम की वेबसाइट ने 10 सबसे महंगी फ्लाइटों की लिस्ट बनाई है।

क्या आप खरीदेंगे लाख के ये हवाई टिकट?
10. सिंगापुर एयरलाइंस
अगर आप सिंगापुर एयरलाइंस के सुइट क्लास में न्यूयॉर्क से सिंगापुर तक सफर करना चाहते हैं तो उसकी टिकट 14 हजार डॉलर से शुरू होती है। भारतीय रुपये में यह टिकट 10 लाख रुपये से शुरू होगा।

9. क्वांटेस
दुनिया के सबसे महंगे रूटों में क्वांटेस लॉस एंजेलेस से मेलबर्न का रूट भी शामिल है। इसके फर्स्ट क्लास में सफर करने के लिए आपको लगभग 15 हजार डॉलर जेब से ढीले करने होंगे।

8. जापान एयरलाइंस
टोक्यो से लॉस एंजेलेस तक की राउंड ट्रिप अगर आप जापान एयरलाइंस के नए फर्स्ट क्लास सुइट में करना चाहते हैं तो आपको 16 हजार डॉलर देने होंगे। इसमें महंगी वाइनों और लजीज खानों से खातिरदारी होगी।

7. वर्जिन एटलांटिक
वर्जिन एटलांटिक एयरलाइन में न्यूयॉर्क से सिंगापुर रूट पर अपर क्लास में टिकट का दाम है 20 हजार डॉलर। इसमें 22 इंच चौड़ी सीटें हैं जो सिर्फ एक बटन छूने से 6 फीट के बैड में तब्दील हो जाती है।

6. स्विस एयर
स्विस एयर ने अपने फर्स्ट क्लास का स्लोगन रखा है, “बादलों के ऊपर आपका घर।” लेकिन यह घर खासा महंगा है। इसमें अगर आप न्यूयॉर्क से सिंगापुर की राउंड ट्रिप करना चाहते हैं तो 22।2 हजार डॉलर की टिकट है।

5. कैथे पैसेफिक
हांगकांग से न्यूयॉर्क तक कैथे पैसेफिक की फर्स्ट क्लास में राउंड ट्रिप सबसे महंगे हवाई टिकटों में पांचवें नंबर पर आती है। इसके लिए आपको 26.5 हजार डॉलर खर्च करने होंगे।

4. कोरियन एयर
सबसे महंगे फ्लाइट टिकटों में चौथे नंबर पर कोरियन एयर की न्यूयॉर्क-बीजिंग फ्लाइट का नाम आता है। इस एयरलाइन के फर्स्ट क्लास में आरामदायक सफर के लिए आपको 27 हजार डॉलर खर्च करने होंगे।

भगवान के सामने मशीन को भी माननी पड़ती है हार, जिसके पीछे जुड़ी है चौकाने वाली वजह
3. एमिरेट्स
एमिरेट्स की फर्स्ट क्लास दुनिया भर में मशहूर है। लेकिन उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा है। दुबई से लॉस एंजेलेस के टिकट का दाम 30 हजार डॉलर से शुरू होता है।

2. लुफ्थांसा
जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा के साथ न्यूयॉर्क से हांगकांग की राउंड ट्रिप फर्स्ट क्लास में करने के लिए आपको 43,535 डॉलर खर्च करने होंगे। भारतीय रुपयों में यह रकम 31 लाख से भी ज्यादा होती है।

1. एतिहाद
सबसे महंगा हवाई टिकट एतिहाद एयरलाइन का है। इसके ‘द रेजिडेंस’ में न्यूयॉर्क से अबु धाबी तक सफर करने के लिए आपको 64 हजार डॉलर यानी 46 लाख रुपये देने होंगे। लेकिन आन, बान और शान की इस सफर में कोई कमी नहीं होगी।

LIVE TV