रिपोर्ट – संजय पुंडीर
उत्तराखंड : हरिद्वार में जगह-जगह सीवर और पानी की पाइप लाइनों के लीकेज की समस्या बढ़ रही है | लीकेज ठीक करने के लिए गड्ढे तो खोदे गए, लेकिन न तो लीकेज ठीक किया गया और न ही गड्ढा भरा गया |
रानीपुर मोड़ के पास करीब तीन माह से सड़क पर पानी की लाइन में लीकेज की समस्या है | जल निगम नाकाम साबित हो रहा है | वहीं लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है |
जल संकट के कारण हरिद्वार के निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |