उत्तराखण्ड|हरिद्वार|
जनपद हरिद्वार में जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु कुल 4 नामांकन फार्म भरे गये। अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशियों सविता पत्नी अशोक ग्राम लखनौता विकासखण्ड नारसन तहसील रूड़की एवं सत्तार पुत्र सफी ग्राम लहवोली, विकासखण्ड मंगलौर ने नामांकन पत्र भरा। जबकि उपाध्यक्ष पद हेतु राव अफाक अली पुत्र राव असफाक अली, ग्राम सलेमपुर, विकासखण्ड बहादराबाद एवं विरेन्द्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह, ग्राम ढण्डेरा, विकासखण्ड नारसन ने नामांकन पत्र भरा ।
संदीपचौहान