हरिद्वार : खुलेआम हो रहा अवैध खनन, प्रशासन ने मूंदी आंखे

बुग्गावाला / भगवानपुर। तेलपुरा के समीप पट्टे की आड़ में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है लेकिन तहसील प्रशासन अथवा एंटीमाइनिंग की टीम यहां आकर प्रभावी कार्रवाई करने की बजाए औपचारिकता पूरी करके यूं ही वापस लौट जाती है।

तेलपुरा के समीप दो खनन पट्टे तथा बुधवा शहीद में घेर गोशाला के पास एक खनन पट्टा स्वीकृत कराकर बिना सीमांकन कराए खनन जारी है। बीते सप्‍ताह एसडीएम भगवानपुर मनीश कुमार सिंह ने यहां छापेमारी भी की थी लेकिन चर्चा है कि लेखपाल ने पहले ही खनन कारोबारियो को छापे की सूचना लीक कर ट्रैक्टर ट्राली मौके से भगा दिये थे, नदी के बीच फंसे पांच ट्रैक्टर ही उस दिन पकड़े गये थे। इस लेखपाल की भूमिका संधिग्ध बताई जा रही है। आज सोमवार को सूबह से ही फिर बडे पैमाने पर अवैध खनन जारी है।