केंद्रीय मंत्री ने मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने से मना किया, लेकिन ऐसा हुआ क्यों? जानें…

खगड़िया। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को बिहार के खगड़िया में बन रहे मेगा फूड पार्क परियोजना का उद्घाटन करने से इनकार कर दिया।

हरसिमरत कौर बादल

उन्होंने कहा कि परियोजना पूरा हुए बिना वह उद्घाटन नहीं कर सकतीं। केंद्रीय मंत्री तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं और फूड पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि फूड पार्क निर्माण कार्य अभी अधूरा है। कार्य पूरा नहीं किए जाने के बावजूद उद्घाटन कार्यक्रम रखने पर मंत्री भड़क गईं।

कौर ने समारोह में शामिल होने आए लोगों से माफी मांगते हुए मंच से उद्घाटन न करने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों पर बरसते हुए कहा, “मैं उन नेताओं की तरह नहीं हूं कि किसी भी काम का उद्घाटन कर फोटो शेयर कर दूं, जिससे मेरा नंबर बढ़ जाए।”

करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास करने पहुंचे इमरान, सिद्धू भी मौजूद

उन्होंने कहा कि वे लोग किसानों और नौजवानों के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकते। कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही उनका कोई मंत्री आधे-अधूरे काम का उद्घाटन करेगा।

बिहार में ट्रेन से मिला कुछ ऐसा जिसे देखकर काँप जाएगी आपकी रूह

उल्लेखनीय है कि खगड़िया जिले के मानसी में प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क का निर्माण चल रहा है। यह पार्क 98़3 एकड़ में फैला हुआ है। इस फूड पार्क की आधारशिला अगस्त, 2015 में रखी गई थी।

LIVE TV