- सिकन्द्राबाद में रेप की घटना छुपाने के लिये आरोपी भाई ने बहन को लगायी आग से खुद भी झुलसा, युवती की उपचार के दौरान मौत, पुलिस युवती के मृत्यु से पूर्व बयान के आधार पर कार्यवाही में जुटी।
- दिल्ली की क्राईम ब्रांच पुलिस ने सिकन्द्राबाद में वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक व तीन स्कूटी की बरामद।
- मेरठ क्षेत्र से लूटी गयी कार को बीबीनगर पुलिस ने एक लूटेरें सहित की बरामद, तीन फरार।
- अरनियां क्षेत्र के इसनपुर में संदिग्ध परिस्थिति में आधा दर्जन झुग्गी-झोंपड़ी में लगी आग, बेटी की शादीके लिये रखी नगदी सहित दहेज का सामान जलकर हुआ राख।
- औरंगाबाद में बिजलीघर की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास, जेई ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी जहरीर।
- पहासु क्षेत्र में ग्रह क्लेश के चलते युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्म हत्या, पुलिस जाँच में जुटी।
- दौलतपुर क्षेत्र के भीमपुर दौराहे के निकट एक दुकान में मिला अज्ञात युवक का शव, शव की नही हुई शिनाख्त।
- सिकंदराबाद में एनएच 91 पर दो बाइकों में भिड़त में दो घायल।
- डीएवी फ्लाई ओवर के निकट 45 वर्षीय युवक अज्ञात वाहन की भिड़ंत से हुआ घायल।
- सिकन्द्राबाद में दो पक्षों के बीच हुये रंजिशन विवाद में पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर भेजा जेल।
- खुर्जा के हजरतपुर गांव के निकट अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने तीन मजदूरों को रौंदा, घायल।
- खुर्जा के एक किसान ने एक बैंक के कर्मचारियो पर फर्जी तरीके से केसीसी बनाने का आरोप लगा पुलिस को दी तहरीर।
- वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के स्टैनो सुशील कुमार गुप्ता बने निरीक्षक, एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने स्टैनों को तीसरा स्टार लगाकर किया सम्मानित।
- सीओ शिकारपुर योगेश पाठक का मथुरा हुआ स्थानातरण, मथुरा की श्रीमती रजनी का बुलन्दशहर आगमन।
- सिकंदराबाद के लालपुर में महिला व बीबीनगर क्षेत्र में 74 वर्षीय युवक मारपीट की घटनाओं में हुये घायल।