सोनाक्षी सिन्हा की इन 10 स्टाइलिश समर ड्रेसेस से आप भी लीजिए इंस्पिरेशन
आजकल धूप काफी तेज पड़ने लगी है। इस मौसम में ऐसे कपड़े ही अच्छे लगते हैं, जो पहनने में सुकून दें और देखने में भी स्टाइलिश हों। महिलाओं को तेज गर्मी पड़ने पर स्टाइल मेंटेन करने में काफी चैलेंज का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इसी मुश्किल से गुजर रही हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा से ले सकती हैं इंस्पिरेशन। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म कलंक को लेकर खास तौर पर सुर्खियों में हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी काफी कूल और स्टाइलिश नजर आईं और उनकी इन ड्रेसेस से महिलाएं समर फैशन की इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सोनाक्षी सिन्हा के 10 समर लुक्स के बारे में आइए जानते हैं।
1येलो और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन है कूल
सोनाक्षी सिन्हा अनीता डोंगरे के इस येलो ड्रेस में वाइब्रेंट और स्टाइलिश दिख रही हैं। उनके बालों को माधुरी नखाले ने स्टाइल किया है। इस लुक में सोनाक्षी ने लारा मोरखिया के इयरिंग और हाथों में आम्रपाली ज्वैल्स के हैंड कफ पहने हैं। सोनाक्षी का यह लुक समर्स के लिए पूरी तरह से कंफर्टेबल है, साथ ही येलो और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन उन पर खूब फूब रहा है।
2अनामिका खन्ना के इस ड्रेस में सोना लगीं कमाल
सोनाक्षी सिन्हा ने ‘सुपरडांसर’ और ‘कलंक’ के प्रमोशन के लिए अनामिका खन्ना का यह लुक कैरी किया। इस दौरान सोनाक्षी को स्टाइल किया मोहित राय ने। इंट्रस्टिंग बात ये है कि इस लुक में सोनाक्षी ने अपने शॉर्ट टॉप के साथ शरारा और केप को बेहतरीन तरीके से कैरी किया है।
3थाई स्लिट रफल्ड ड्रेस में जलवे बिखेरे
सोनाक्षी सिन्हा इस ब्लैक और ब्लू थाई लिस्ट ड्रेस में काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। इस बेल्टेड ड्रेस के साथ सोनाक्षी ने बड़े-बड़े इयरिंग्स और लाइट ब्राउन कलर के फुटवियर पहने हैं। इस लुक में सोनाक्षी काफी कंफर्टेबल और कूल नजर आ रही हैं।
4समर कूल ड्रेस में सोनाक्षी सिन्हा
इस सदाबहार लुक में सोनाक्षी सिन्हा दिख रहीं हैं पूरी तरह कंफर्टेबल और कूल। स्पेगेटी, समर कूल शर्ट और डेनिम्स में सोनाक्षी काफी स्टाइलिश लग रही हैं। यह लुक लंबे वक्त से फैशन में रहा है और गर्मियों में यह लुक आंखों को सुकून देने के साथ-साथ कैरी करना भी आसान होता है।
5प्रिंटेड रोब ड्रेस में दिखाया स्टाइल
सोनाक्षी सिन्हा हर लुक को बेहतरीन तरीके से कैरी करने के लिए मशहूर हैं। सोनाक्षी ने यहां व्हाइट बेस वाले प्रिंटेड रोब में अपना जलवा दिखाया। इस रोब ड्रेस में सोनाक्षी अपने उस एथनिक लुक से काफी अलग नजर आ रही हैं, जो उन्होंने ‘कलंक’ फिल्म में कैरी किया है।
6ब्लू रफल्ड गाउन ड्रेस
सोनाक्षी सिन्हा का यह ब्लू कलर का रफल्ड गाउन उन्हें क्लासी लुक दे रहा है। कलंक प्रमोशन के लिए सोनाक्षी को स्टाइल किया मोहित राय ने। इस सिंपल लुक वाली ड्रेस में सेंट पर बंधा नॉट इसकी खूबसूरती में और भी ज्यादा इजाफा कर देता है।
पुलवामा अटैक के दो महीने बाद लता को आई शहीदों की याद, करोड़ो रूपये की दान
7ग्रीन-ब्लू कलर का एथनिक वियर
सोनाक्षी सिन्हा इस ग्रीन ब्लू कलर के सलवार सूट में बहुत प्यारी दिख रही हैं। इस लुक को उन्होंने कानों में बड़ी-बड़ी इयरिंग्स के साथ कॉम्प्लीमेंट किया है। सूट के ऊपरी हिस्से में डिजाइन और नीचे के हिस्से में प्रिंट लुक को काफी खूबसूरत बना रहे हैं।
8डेनिम जंप सूट की बात है निराली
सोनाक्षी सिन्हा इस स्ट्रेपलेस डेनिम जंप सूट में हॉट नजर आ रही हैं। ऊपर से डेनिम जैकेट का कॉम्बिनेशन और येलो बूट्स उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। इस लुक में सोनाक्षी दिख रही हैं नॉटी और बेहद कूल।
9रेड कलर का एथनिक वियर है कमाल
गर्मियों में व्हाइट ड्रेसेस आंखों को सुकून देने के साथ कूल लुक भी देती हैं। सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक की बात करें तो इसमें उनका व्हाइट कलर का टॉप, जीन्स और स्पोर्ट्स शूज उन्हें पूरी तरह से कैजुअल लुक दे रहे हैं। घूमने-फिरने और रिलैक्स करने के लिहाज से यह लुक पूरी तरह से मुफीद है।