मुंबई : जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले को 2 महीने हो चुके हैं। जहां इस आतंकी हमले में कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे। वहीं इन शहीद परिवारों की मदद के लिए आम हो या खास हर कोई आगे आया था। इस कड़ी में लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर का नाम भी जुड़ गया हैं। लेकिन लता मंगेशकर ने शहीदों के परिवारों को करोड़ों रुपए दान किए हैं। इस बात की जानकारी दीनानाथ मंगेशकर के पोते आदिनाथ मंगेशकर ने दी हैं।
बता दें की मास्टर दीनानाथ अवॉर्ड्स के अनाउंसमेंट के दौरान आदिनाथ मंगेशकर ने इस बात की जानकारी दी थी। जहां आदिनाथ ने बताया कि लता मंगेशकर निजी खाते से एनजीओ भारत के वीर को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता दे रही है।
वहीं इसके अलावा मंगेशकर परिवार और उनके दोस्त मिलकर 11 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि कश्मीर के बीएसएफ जवानों के परिवारवालों को देंगे। इस मौके पर लता मंगेशकर की बहन ऊषा और भाई हृदयनाथ मंगेशकर मौजूद थे।
दरअसल भारत के वीर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही वेबसाइट है जिसके जरिए भारतीय सैनिकों और सुरक्षा बलों के परिवारों को मदद की जा सकती है। पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
जिस वक्त यह हमला हुआ था उस वक्त भी बॉलीवुड के कई सितारों ने शहीद परिवार को आर्थिक मदद की थी। इसमें अक्षय कुमार सहित अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है।
देखा जाये तो अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर सभी लोगों से शहीद परिवार के लोगों की मदद करने की अपील भी की थी। अक्षय ने ट्विटर पर अपील करते हुए लिखा था- ‘पुलवामा एक ऐसी घटना है, जिसे ना हम भूल सकते हैं और ना ही भूलेंगे।
हम सभी में रोष है और यही समय है कुछ करने का। इसलिए अभी कीजिए, पुलवामा के शहीदों के लिए दान कीजिए। उन्हें श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता और अपना समर्थन दिखाइए।
अक्षय कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी आर्थिक सहायता की थी। बिग बी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता की थी। कुल मिलाकर अमिताभ बच्चन ने 2 करोड़ की राशि डोनेट की थी।
https://www.youtube.com/watch?v=sD850-RzYcY