स्टाइलिश ड्रेस पहनकर त्योहार में बना लें सबको अपना दीवाना, जानिए कैसे
नई दिल्ली। अगर आप भी इस त्योहार में छा जाना चाहती हैं तो कई लेयर वाले कपड़े या स्टाइलिश कमर बेल्ट का चुनाव कर सकती हैं।
डिजाइनर मालिनी राव ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिससे आप भी इन त्योहारों में खूबसूरत परिधानों को पहनकर अपनी छाप छोड़ सकती हैं।
केप्स, इनबिल्ट दुपट्टा, ट्रेल्स आदि विभिन्न लंबे लेयर के डिजाइनर परिधान स्टाइल में बदलाव ला सकते हैं। लहंगा, अनारकली और लच्छा जैसे बुनियादी और आए दिन त्योहारों में पहने जाने वाले परिधानों को डिजाइनरों ने नए आकर्षक डिजाइन में पेश किया है।
केप्स के साथ प्रिंट वाले लंबे परिधान, पेपलम्स से सजे खूबसूरत स्कर्ट, लच्छे के साथ कई तह वाला लहंगा, दुपट्टे के साथ लहंगा, ट्रेल्स वाला ब्लाउज, पारदर्शी दुपट्टे के साथ कोल्ड शोल्डर और ऑफ शोल्डर चोली आदि कुछ खास शैलियों वाले परिधान हैं जो छाए रहेंगे।
सिल्क, जार्जेट, शिफॉन, कच्चा सिल्क और टूले आदि इस सीजन के प्रमुख कपड़े हैं।
अधिकांश डिजाइनरों ने अपने परिधानों के साथ कमर बेल्ट को शामिल किया है।
पेस्टल रंगों के साथ गहरे रंगों वाले परिधान खूबसूरत लगते हैं। जब आप गहरे रंगो के साथ हल्के पेस्टल रंगों वाले परिधान पहनेंगी तो इसमें कोई शक नहीं कि आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।