
REPORT- कपिल सिंह/बुलंदशहर
यूपी के बुलंदशहर में स्कूल कैब का अचानक रेडिएटर फट जाने से कैब में सवार दो मासूम छात्र झुलस गए, झुलसे हुए मासूम छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है और कैब चालक मासूम बच्चों को कैब से उतार फरार हो गया है।
वाकया बुलंदशहर के गुलावठी कोतवली क्षेत्र का है, जहां झुलसे ये मासूम बच्चे प्रिंस व लकी सिंघल रोजाना की तरह स्कूल कैब में सवार होकर स्कूल जा रहे थे कि रास्ते में स्कूल कैब का रेडिएटर फट गया।
बताया जा रहा है कि बच्चे आगे की सीट पर बैठे थे और रेडिएटर फटने से उबलता हुआ गरम पानी रेडिएटर का बच्चों के ऊपर जा गिरा और दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए दोनों बच्चों को गुलावठी के सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
बरेली इटावा हाइवे रोड के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों ने किया ग्रीन बेल्ट कब्जा
बताया जाता है कि स्कूल कैब चालक बच्चों को कैप से उतारकर फरार हो गया और स्थानीय लोगों ने बच्चों पर दूध डाला और उन्हें सीएचसी पहुंचाया