सोहबतियाबाग में सरेशाम युवक को गोलियां मारी

crime_landscape_1459195227एजेन्सी/शहर के सोहबतियाबाग इलाके में सोमवार को सरेशाम गौरव त्रिपाठी (24) को बदमाशों ने करीब से गोलियां मार दी। कई गोलियां धंसने पर युवक लहूलुहान होकर गिरा तो बदमाश बाइक पर भाग गए। घायल युवक को पहले स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई रेफर कर दिया गया। कातिलाना हमले में राजापुर, सरायइनायत और मांडा के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। 

सोहबतियाबाग मुहल्ले में रहने वाले कृपाशंकर त्रिपाठी शिक्षा निदेशालय में लिपिक हैं। उनके दो बेटों में बड़ा अमित त्रिपाठी ठेकेदारी करता है जबकि छोटा गौरव त्रिपाठी (24) पढ़ाई पूरी करने के बाद अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। सोमवार शाम करीब छह बजे वह घर से निकलकर कुछ दूर पर चाय की दुकान के पास पहुंचा तभी दो बाइक पर चार लोगों ने आकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शरीर में गोलियां धंसने पर गौरव लहूलुहान होकर गिरा तो बदमाश बाइक पर भाग गए। फायरिंग से आसपास मौजूद लोग घबरा गए। वहां खलबली मच गई। फिर घायल गौरव को बालसन चौराहा से कुछ दूर स्थित पार्वती हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां परिवार के लोग और रिश्तेदार पहुंच गए। पूर्व पार्षद वीरेंद्र सोनकर एसपी क्राइम समेत कई अफसर पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। गौरव को चार गोलियां लगी थीं, जिनमें दो शरीर में फंसी थीं। काफी खून बहने से उसकी हालत नाजुक बनी थी।

कई यूनिट खून का इंतजाम किया गया लेकिन दशा गंभीर बनी थी। ऐसे में गौरव को रेफर कराकर पीजीआई लखनऊ ले जाया गया। इस हमले में राजापुर के दीपू पटेल, सरायइनायत इलाके के विपिन पटेल, मांडा क्षेत्र के अजय कुमार समेत चार युवकों को नामजद किया गया। इस घटना के पीछे छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी रंजिश के साथ ही इलाके में दबदबा बनाने की होड़ बताई जा रही है। कुछ समय पहले भी उनके बीच गोली चली थी जिसमें सोमवार की घटना में घायल गौरव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। उस वारदात में सुलह की कोशिश चल रही थी लेकिन बदले की नीयत से गौरव पर गोलियों की बौछार कर दी गई। इन दो गुटों के बीच इस वारदात पहले दो बार टकराव हो चुका है। 

LIVE TV