जेनिफर ने मुंडवाए अपने बाल, शेयर की तस्‍वीर

सोशल मीडिया पर जेनिफरमुंबई। सोशल मीडिया पर जेनिफर विंगेट ने  अपनी एक नई तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर को देख उनके फैंस के होश उड़ गए हैं। खूबसूरत जेनिफर ने अनोखे कदम से सबको हिला के रख दिया है। जेनिफर ने अपने सिर में बाल मुंडवा लिए हैं।

बाल मुंडवा कर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने ‘बोल्‍ड टू बाल्‍ड’ कैपशन दिया है। अबतक सोशल मीडिया पर जेनिफर अपनी बोल्‍ड तस्‍वीरें शेयर करती रही हैं।

यह भी पढ़ें: इंटिमेट सीन में नर्वस नवाजुद्दीन ने किया जबरदस्त एन्जॉय

इस बार उनकी ऐसी तस्‍वीर ने उनके फैंस को झटका दे दिया है। जेनिफर के फैंस ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्‍हें उनका ऐसा रूप देखने को मिलेगा।

बता दें, जेनिफर ने अपने शो ‘बेहद’ के लिए ये कदम उठाया है। ‘बेहद’ में उन्‍होंने अपने करियर का अबतक का सबसे अलग किरदार निभाया है। अपने अबतक के सबसे अलग किरदार को निभाकर जेनिफर ने अपनी फैनफॉलोइंग बढ़ा ली है।

जेनिफर ने असल जिंदगी में अपने बाल नहीं मुंडवाए हैं। उनका यह लुक मेकअप की मदद से हुआ है। बिना बलों वाली इस तस्‍वीर के अलावा उन्‍होंने एक वीडियो भी शेयर किया था।

यह भी पढ़ें: अक्‍की और सल्‍लू को साथ देखने की टूटी आस

इस वीडियो में जेनिफर के बिना बाल वाले लुक की सच्‍चाई दिख थी। हालांकि वीडियो को बाद में हटा दिया गया है। साथ ही शो की कहानी की मांग पर उन्‍हें अपने सूबसूरत और बड़े नाखून भी काटने पड़े हैं।

आज कल शो में उनके मर्डर के बाद कोर्ट रूम ड्रामा चल रहा है। इस लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्‍द ही शो में जेनिफर की वापसी होने वाली है। शो में जेनिफर ने एक साइको लवर का किरदार अदा कर रही हैं।

 

वीडियो सोर्स:  only_sikander

https://youtu.be/ZJ77aJdZvOg?t=7

LIVE TV