सोनम कपूर ने लॉन्च किया अपना App

sonam_56d822dd9370eएजेंसी/ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक ऍप लॉन्च किया है. सोनम बॉलीवुड की पहली सेलिब्र‍िटी है जिन्होंने अपना ऍप लॉन्च किया है. इस ऍप को IOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते है. यूजर्स इस ऍप से सोनम कपूर की जिंदगी के बारे में जान सकते है. इस ऍप में अभी सोनम कपूर के कुछ स्टाइल टिप्स दिए गए है.

इसमें यूजर्स को फिटनेस मंत्रा और उनकी फेवरेट रेसिपीज मिलेंगी. इस ऍप का इस्तेमाल करके यूजर्स सोनम कपूर के साथ लाइव चैट भी कर सकते है. ज्यादा से ज्यादा फैंस सोनम कपूर के साथ जुड़ सकते है.

LIVE TV