एजेन्सी/ मशहूर मोबाइल कंपनी सैमसंग ने नया स्मार्टफोन गैलेक्सी J3 लॉंच कर दिया। इस फोन की खास बात यह है कि इसे खास बाइकर्स के लिए बनाया गया है। साथ ही इसकी कीमत भी आपके बजट में हैं। यह अपने तरह का पहला फोन है।
इससे पहले किसी भी फोन को बाइकर्स के लिए नहीं डिजाइन किया गया है। इस फोन की कीमत 8990 रुपए रखी गई है। यह बाइकर्स के लिए खासतौर पर तैयार किया गया पहला फोन है। इस फोन में एक ऑटोमैटिक आंसरिंग सिस्टम होगा, जिसकी मदद से कॉलर को पता चल जाएगा कि राइडर अभी बाइक पर है और फोन नहीं उठा सकता।
यदि बेहद जरूरी होगा तभी बाइक चलाने वाले व्यक्ति पर कॉल पहुंचेगा। इस फोन को सैमसंग की आरएंडडी टीम ने खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया है। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा।
बाइकर्स के लिए खास है यह फोन
सैमसंग ने इस फोन का खासतौर पर बाइकर्स के लिए लॉन्च किया गया है। बाइकिंग के लिए J3(6) में खासतौर पर एस मोड दिया गया है। इसके साथ ही बाइकर्स की सुरक्षा के लिए फोन में मोशन लॉक सिस्टम दिया गया है।
जिसके साथ आप बाइक चलाते वक्त फोन नहीं उठा सकेंगे। इस फोन में कंपनी ने 5 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी है। एलटीई तकनीक पर चलने वाला यह 4जी फोन है। मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्स का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 1.5 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का सैल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की बिक्री आज से ही ईकॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर शुरू कर दी गई है।