दिवाली के दिन रामराज्‍य स्‍थापित, सेना ने पाक की चार चौकियों में लगाई लंका

सेनानई दिल्ली। सीमा पर हालात बेहद संजीदा बने है। नतीजतन पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। सेना के एक जवान को कल आतंकियों ने निशाना बनाकर उसके शव को अस्‍त –व्‍यस्‍त कर दिया था। जिससे सेना ने देश को भरोसा दिलाया था पाकिस्‍तान को करारा जवाब देगी। यह वादा सेना ने पूरा कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात को केरण सेक्टर में जवाबी फायरिंग में पाकिस्तानी रेंजर्स की 4 चौकियां नेस्तनाबूद हो गई हैं। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि पाकिस्तान के कितने सैनिक मारे गए हैं।

सेना़ ने जिन 4 पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त किया है, उनका इस्तेमाल आतंकवादियों को कवर फायरिंग देने में किया जा रहा था। गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना़ की फायरिंग की आड़ लेकर आतंकवादियों ने शहीद मंदीप कुमार के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। इस नापाक करतूत से देशभर में गुस्से का माहौल है। शहीद मंदीप के भाई ने एक सिर के बदले 10 सिर लाने की मांग की थी। एक दिन बाद ही भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र को आश्वस्त किया कि सुरक्षा बल सीमा पार से हो रही गोलीबारी का ‘समुचित’ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश किसी के सामने घुटने नहीं टेकेगा। गृहमंत्री ने दिल्ली में कहा, ‘मैं राष्ट्र को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि सुरक्षा बल पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का उचित जवाब दे रहे हैं।’

सिंह ने कहा कि सुरक्षाकर्मी देश की सीमाओं की हिफाजत कर रहे हैं इसलिए देशवासी दिवाली मना पा रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि लोगों को सुरक्षा बलों में अवश्य विश्वास रखना चाहिए जो दुश्मनों की बुरी नीयत को विफल कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना के सहयोग और उनकी आड़ में आतंकवादियों ने शुक्रवार रात जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पार किया और भारतीय सेना के एक जवान की हत्या कर उनके शव को क्षत विक्षत कर दिया।

इसके बाद सेना ने चेतावनी दी थी कि ‘इस घटना का उचित जवाब दिया जाएगा।’ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगती सीमा के पास ताजा घटनाक्रम में से़ना़ के चार और बीएसएफ के तीन कर्मी शहीद हो गए। पाकिस्तानी रेंजरों ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा और कठुआ सेक्टरों में संघर्ष विराम उल्लंघन किया।

LIVE TV