
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्दनेजर अपने स्तर से देशवासियों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने अपने एक पसंदीदा योग के अभ्यास से जुड़ा वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस वीडियो में कुछ युवा सेतु बंधासन योग करते दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘जानिए, सेतु बंधासन और शरीर को मिलने वाले इसके फायदे क्या हैं।’
सेतु बंधासन योग के वीडियो वायरल
Know more about Setu Bandhasana & how it benefits the body.https://t.co/IhcYamXV1c
— Narendra Modi (@narendramodi) 14 June 2016
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के इलाहाबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत की थी। उन्होंने यहां देश के विकास में भरपूर सहयोग देने के लिए यूपी वालों का अभिवादन किया था। इसके साथ ही यूपी सरकार समाजवादी सरकार पर हमले भी किए थे।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी एक बार फिर दुनिया को योग सिखाएंगे।माना जा रहा है कि इसी क्रम में उन्होंने योग के इस वीडियो को शेयर किया है।
पिछले साल योग दिवस के मौके पर भी प्रधानमंत्री ने सेतु बंधासन का प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री के साथ देश और दुनिया भर के लोगों ने भी योग किया था। बता दें कि प्रधानमंत्री के अपील पर ही योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। इसी वजह से मोदी अब अगले योग दिवस पर ध्यान देने में जुट गए हैं।