अब डर्टी होगी बॉलीवुड की हर फिल्म

सेंसर बोर्डमुंबई : रणबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से रणबीर और ऐश्वर्या राय बच्चन के बोल्ड और इंटिमेट सीन्स पर सेंसर बोर्ड कैंची चला चुका है. इस फिल्म के तीन सीन्स कट करने के बाद फिल्म को सर्टिफिकेट दिया गया था. करण जौहर नहीं चाहते थे कि फिल्म से ये सीन्स हटाये जाए लेकिन सेंसर बोर्ड के आगे उन्हें भी घुटने टेकने पड़े. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. फिल्मों से बोल्ड सीन नहीं हटाए जाएंगे.

सेंसर बोर्ड ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) में सुधार करने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त समिति के अध्यक्ष और फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल समिति की सभी सिफारिशों को मान लिया गया है.

इन फिल्मों के लिए लिए एक नई श्रेणी ए/सी बनाई गई है. इस नई श्रेणी ए/सी की वजह से सेंसर बोर्ड अब फिल्मों में बोल्ड सीन और डायलॉग पर बिना कट लगाए फिल्मों को रिलीज़ करने का सर्टिफिकेट देगी.

हालांकि, इसके लिए कुछ नए नियम बनाए गए हैं। नए नियम बेनेगल समिति द्वारा सुझाए गए हैं।

सेंसर बोर्ड के नए सर्टिफिकेट

खबरों के मुताबिक, श्याम बेनेगल समिति की सिफारिशों में एडल्ट फिल्मों के लिए एक नई श्रेणी ए/सी बनाई गई है, जिन्हें ‘एहतियात के साथ व्यस्क’ (एडल्ट विद कॉशन) का सर्टिफिकेट देने की बात कही गई है.

यू/ए सर्टिफिकेट देने के लिए भी दो श्रेणी बनाई गई है, जो यू/ए 12 प्लस और यू/ए 15 प्लस हैं. इस समिति का गठन जनवरी में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में सुधार के लिए किया गया था.

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में सेंसर बोर्ड ने सौ से ज्यादा कट लगाए जाने पर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी के खिलाफ फिल्म के निर्माताओं ने इसकी आलोचना की थी.

अब रणवीर सिंह और वाणी कपूर को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इन दोनों की अपकमिंग फिल्म ‘बेफिक्रे’ बिना किसी कट के रिलीज़ हो सकती है. यह फिल्म नौ दिसंबर को रिलीज़ होगी.

LIVE TV