सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच को मंज़ूरी, रिया की अर्ज़ी पर कही यह बात

मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं। जहां एक तरफ इस केस में अब सीबीआई जांच को मंज़ूरी दे दी गई है, वहीं दूसरी ओर रिया के बिहार से महाराष्ट्र केस ट्रांसफर करने की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। खबरों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर एक हफ्ते बाद सुनवाई की जाने की बात कही गई है।


रिपोर्टस के अनुसार सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच करने के बिहार सरकार के अनुरोध को मान लिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। आपको बता दें, अब एक हफ्ते बाद इस मामले में आगे सुनवाई होगी।

LIVE TV