
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलिवुड में नेपोटिज़्म का मुद्दा गरमाया हुआ है। जिसके चलते कई बॉलिवुड सेलेब्स सावालों के घेरे में आ गए हैं। सुशांत के निधन के बाद से बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। उन्होंने सुशांत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसके साथ ही कंगना बॉलिवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने को लेकर कुछ सेलेब्स पर जमकर निशाना साध रही हैं।

हाल ही में एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा था कि, सुशांत के पिता ने अपने शुरुआती बयान में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे तनाव की वजह से सुशांत अपने आपको कमजोर महसूस कर रहे थे। यूज़र के इस ट्वीट पर अब कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम का जवाब आया है। कंगना की टीम ने लिखा, ” हां उनके वकील भी सही हैं। नेपोटिज्म, ब्लाइंड आइटम, स्मीयर अभियान और किसी के दिमाग को तोड़ना आपराधिक अपराध नहीं है। इसलिए वह इन सभी का मनोरंजन नहीं करना चाहते हैं। केवल पैसे से संबंधित मामले इसे एक आपराधिक मामला बना सकते हैं।