अब सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर पीएम मोदी के 27 चेहरे

सुब्रमण्‍यम स्‍वामीनई दिल्ली। भाजपा नेता और राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार में शामिल 27 ऐसे लोगों की एक लिस्‍ट के बारे में बताया है जो अब उनके अगले टार्गेट बनने वाले हैं। इससे पहले स्‍वामी आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यम पर निशाने पर ले चुके हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी का निशाना

स्वामी के मुताबिक, सरकार में शामिल 27 लोग अपना काम ठीक से नहीं कर रहे, इन्‍हें सही करने की की जरूरत है। स्‍वामी ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्‍हें लगता है कि जो सरकार को धोखा देते हैं, उन्‍हें बाहर किया जाना चाहिए। अब तो दो साल हो चुके हैं और सही समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि उनके पास सरकार के 27 लोगों की लिस्‍ट है और वह धीरे-धीरे उन्‍हें ठीक कर देंगे।

वहीं इससे पहले स्‍वामी ने मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यम को बर्खास्‍त करने की मांग की। स्वामी का आरोप था कि अरविंद ने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय में भारत की बहुत बेइज्‍जती कराई है और उन्‍होंने ही कांग्रेस को उसके जीएसटी बिल के प्रावधानों पर सख्‍त होने के लिए बढ़ावा दिया था। सुब्रमण्यम स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यम को हटाने की मांग के पीछे ट्विटर पर कई दलीलें दीं।

खास बात ये है कि अरविंद को मोदी सरकार ने ही देश का मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया था। स्वामी अब अरविंद सुब्रमण्यम का वो बयान सामने लेकर आए हैं जो उन्होंने 2013 में मोदी के खिलाफ दिया था। स्वामी का कहना है कि हाल ही में अरविंद सुब्रमण्यन ने देश की पेटेंट नीति का विरोध किया था।