सुनील साजन ने सवर्णों को लेकर कही थी ये बात, हो रहा विरोध

रिपोर्ट- काशीनाथ

वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के आपत्तिजनक बयान के विरोध में वाराणसी के छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया है। यूपी कालेज के छात्रों ने सुनील यादव साजन के बयान  जताते हुए मार्च निकाला और पुतला दहन किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील यादव साजन के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में छात्रों ने जुलूस निकाला और पुतला दहन किया।

सुनील यादव साजन ने बयान दिया था कि सवर्ण अंग्रेजों के गुलाम हैं इसपर छात्रों का कहना है कि सुनील यादव साजन को नहीं पता कि सवर्णों का इतिहास क्या है सवर्ण घास की रोटी खाना पसंद करते हैं लेकिन किसी की गुलामी करना पसंद नहीं करते।

हम महाराणा प्रताप के वंशज हैं, राजर्षि ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कालेज दान कर दिया , सुनील यादव को सवर्णों का इतिहास नहीं पता । सुनील यादव राष्ट्रिय प्रवक्ता तो बन गए लेकिन उन्हें इतिहास नहीं पता।

यूएई के 2 दिवसीय दौरे पर राहुल, भारतीय समुदाय के लोगों से होंगे मुखातिब

छात्रों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग किया की उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाय नहीं तो हम ऐसे लोगों के आपत्तिजनक बातों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इससे बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

LIVE TV