सीएम अखिलेश बोले- पीएम मोदी और नवाज दोस्त हैं, कोई नहीं समझता ‘सर्जिकल’

अखिलेशइटावा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को सैफई में स्वीमिंग पूल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान सीएम ने कहा कि सैफई जैसा स्वीमिंग पूरे देश में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि वो ऐसा ही स्वीमिंग पूल लखनऊ में भी बनवाएंगे। सीएम ने बताया कि वो अन्य खेलों के लिए भी स्टेडियम बनवा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी के पाक के पीएम नवाज शरीफ के साथ व्यक्तिगत संबध अच्छे हैं। पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर पाक पीएम के घर शादी में चले गए थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले ऐसे शब्द लाते हैं जो कोई समझ न सके, कोई नहीं समझता ‘सर्जिकल’ लड़ाई-लड़ाई होती है और कुछ नहीं।

सीएम अखिलेश ने यहां बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ पत्थरों पर पैसा बर्बाद किया। सपा सरकार ने आम जनता के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने काम को जमीन पर उतारा है। युवाओं को सरकार आगे बढ़ा रही है। सबसे ज्यादा रोजगार हमने दिया।

मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए नितिन कुमार यादव को श्रद्धांजिल अर्पित करने उनके गांव नगला बरी भी पहुंचे। श्रद्धांजिल देने के साथ ही उन्होंने शहीद के परिवारीजनों को अर्थिक मदद स्वरूप 20 लाख रुपए का चेक सौंपा। साथ ही शहीद के भाई को नौकरी का आश्वासन भी दिया।

LIVE TV