सीएम अखिलेश ने 25 पॉवर एंजिल्स को किया सम्मानित, पीएम मोदी और मायावती पर हमला

अखिलेश लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राजधानी लखनऊ में 1090 की पॉवर एंजिल्स को सम्मानित किया। जिसके तहत पूरे प्रदेश से पॉवर एंजिल्स राजधानी लखनऊ में पहुँची। पॉवर एंजिल्स के सम्मान समारोह का आयोजन सीएम अखिलेश के नए ऑफिस लोक भवन में किया गया था।

सीएम ने लोकभवन में 25 पॉवर एंजिल्स को सम्मानित किया और उन्हें एसपीओ पहचान पत्र सौंपा। इस योजना के तहत करीब पूरे प्रदेश से राजधानी लखनऊ पहुंची 450 पॉवर एंजिल्स को एसपीओ पत्र दिए गये। वहीँ पूरे राज्य में करीब 20 लाख पॉवर एंजिल्स को यह कार्ड सौंपा जायेगा। पॉवर एंजिल्स छेड़खानी रोकने के लिए काम करेंगी।

कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि मेरी दो बेटियां हैं, महिला सुरक्षा के बारे में मुझसे अच्छा कोई नहीं समझ सकता। सीएम ने कहा कि 1090 योजना से महिलाओं, बेटियों को मदद मिल रही है। सरकार छेड़खानी को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

सीएम अखिलेश ने मायावती पर वार करते हुए कहा कि पत्थरों की जगह खाली थी इसलिए हमने इसका सही इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि आज पत्थरों वाली जगह को 1090 चौराहे के रूप में जाना जाती है। रात तीन बजे तक चौराहे पर रौनक रहती है। सीएम ने कहा कि इस योजना की मदद से दर्जनों लोगों को रोजगार दिया गया।

सीएम अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली वालों को यूपी ने 73 सांसद दिए लेकिन यूपी वालों को बदले में कुछ नहीं मिला।

LIVE TV