सिर्फ एक गलत कोड और कम्पनी खत्म

data-delete_571329fb11c9bएजेंसी/ हाल ही में लन्दन से यह खबर सामने आई है कि यहाँ एक व्यक्ति के द्वारा अपनी एक छोटी सी गलती से अपनी ही कम्पनी का ही अंत कर दिया गया. जी हाँ, सुनने में आ रहा है कि इसके साथ ही उक्त व्यक्ति ने अपने बिज़नेस के साथ ही अपने ग्राहकों की वेबसाइटों को भी खत्म कर दिया गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने कम्प्यूटर सर्वर पर बस एक गलत कोड टाइप किया और इसके साथ ही उसकी कम्पनी डिलीट हो गई.

मामले में यह बात सामने आ रही है कि मार्को मर्साला यहाँ वेब होस्टिंग कंपनी चलते है. इस काम के चलते उनके 1535 ग्राहक बने हुए थे. इस कम्पनी के द्वारा सर्वर्स के साथ ही इंटरनेट कनेक्शन्स को देखने का काम भी किया जाता है. यह भी बता दे कि यहाँ पर वेबसाइट्स की फाइल्स को स्टोर किए जाने का काम किया जाता है.

मार्को ने इस बाटे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने सर्वर पर सर्वर फॉल्ट लिखा वैसे ही पूरा डेटा उड़ गया. बता दे कि यहाँ मार्को ने गलती से डेस्ट्रक्टिव कोड अपने कम्प्यूटर पर डाल दिया था जिसके चलते कम्पनी के साथ ही ग्राहकों की वेबसाइट्स की डिटेल्स भी उड़ गई.

LIVE TV