सिंचाई संसाधनों को पूरी क्षमता के साथ संचालित करें: नदीम मन्ना

Picture 003बहराइच 14 अप्रैल । जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना की अध्यक्षता में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें नहरों की समुचित साफ-सफाई, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुॅचाने, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नहरों के कुलाबों की व्यवस्था, राजकीय नलकूपों के संचालन, कृषकों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण आदि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर उसके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग से सम्बन्धित ठेकेदारों की समस्याओं का समय से नियमानुसार निस्तारण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए सिंचाई संसाधनों का पूरी क्षमता के साथ संचालन करायें ताकि फसलों और मवेशियों को पीने के पानी की समस्या न आने पाये।

बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत, बन्द राजकीय नलकूपों को संचालित कराने, नहरों की जेसीबी मशीन द्वारा की गयी खुदाई के कारण कुलाओं तक पानी पहुंचने में आ रही समस्याओं सहित उठाये गये अन्य समस्याओं के निराकरण कराये जाने के सम्बन्ध में अध्यक्ष जिला पंचायत नदीम मन्ना ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का तत्काल निराकरण करा दिया जाय। उन्होंने अधि.अभि. नलकूप को निर्देश दिया कि जो नलकूप विद्युत दोष से बन्द है उसे अधि.अभि. विद्युत से समन्वय स्थापित कर तत्काल संचालन कराना सुनिश्चित करें। यांत्रिक दोषं से बन्द नलकूपों को भी ठीक कराकर संचालित कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार नहरों का संचालन भी पूरी क्षमता के साथ किया जाय।

                    

LIVE TV