सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने पर वेतन में 15 फीसदी और भत्तों में 50 फीसदी तक वृद्धि
लखनऊ|प्रदेश सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने पर वेतन में 15 फीसदी और भत्तों में 50 फीसदी तक वृद्धि का अनुमान लगाया है। इसी तरह पेंशन में 24 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर इससे 25 फीसदी तक अतिरिक्त व्यय भार बढ़ने का अनुमान है।
केंद्र के कर्मचारियों की तरह सूबे के कर्मियों को भी सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियां लागू होने का इंतजार है। हालांकि, अनेक कर्मचारी संगठन आयोग की कई सिफारिशों से सहमत नहीं हैं और विरोध जताते आए हैं।
उधर, केंद्र सरकार अभी आयोग की संस्तुतियों पर निर्णय नहीं कर पाई है। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी आयोग की सिफारिशों पर विचार कर रही है। इस कमेटी की संस्तुतियां आने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय होगा।
इस बीच सूबे के वित्त विभाग ने संस्तुतियां लागू होने पर प्रदेश के बजट पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कराया है। वर्तमान वित्त वर्ष में वेतन, भत्ते और पेंशन आदि के मद में 114987.34 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
संवाददाता :- अक्षय कुमार