साइकिल पर सवार हो कर जनता से मिलने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हमारा सहयोग करें

कोरोना संकट के चलते भोपाल में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं और प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करा है। इसी बीच शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ साइकिल पर सवार होकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान वह होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों से भी मिले।

विश्वास सारंग ने कहा, अनलॉक करने के लिए हम ये सब कर रहे हैं और हमारा सभी से अनुरोध है कि हम सब मिलकर ये सुनिश्चित करें कि भोपाल को यदि अनलॉक करना है तो हमें पॉजिटिविटी रेट को कम करना होगा। बता दें कि भोपाल में 1 जून से चरणबद्ध तरीके राज्य को अनलॉक करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे लेकर लगातार अधिकारियों से बात कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू करने से संक्रमण की दर में कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.1 प्रतिशत रह गया है। रिकवरी रेट 93.39 प्रतिशत है लेकिन सावधानी भी जरूरी है। संकट अभी टला नहीं है। खतरा अभी बाकी है, वायरस हमारे बीच है। 17 जिलों में आज 10 से कम केस आए लेकिन अभी भी इंदौर और भोपाल में बहुत सावधानी की आवश्यकता है। दोनों स्थानों पर लगातार 500 से अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं. रतलाम, रीवा, अनूपपुर, सीधी आदि जिलों को भी सावधानी की जरूरत है।

LIVE TV