बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद ने मिलकर मांगा भैया अखिलेश के लिए वोट

लखनऊसांसद डिम्पल यादव: जया बच्चन और सांसद डिम्पल यादव ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत कानपुर के महराजपुर, कानपुर देहात के झींझक व उन्नाव में चुनावी सभाएं कीं। लोगों के बीच जाकर सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ इनके निशाने पर मुख्य रूप से भाजपा ही रही।

इस दौरान डिम्पल यादव ने कहा कि, 2017 का यह चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव का भी फैसला करेगा। युवाओं का जोश देखकर लग रहा है कि आप सभी अपने अखिलेश भैया को फिर से मुख्यमंत्री बनवाएंगे। सपा की सरकार की कई योजनाएं गिनाते हुए उन्होंने वादा किया कि काम किया है और अब सरकार बनने पर फिर काम करेंगे।

नोटबंदी पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि अच्छे दिन व काला धन लाने का सपना दिखाने वालों ने जनता को लाइन में खड़ा करा दिया। महिलाओं की घरेलू बचत भी बाहर निकालने व गरीबों की जमा पूंजी को बैंक में डालने पर मजबूर कर दिया गया। बसपा को पत्थर वाली सरकार करार दिया।

एक करोड़ महिलाओं के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन व परिषदीय विद्यालय के बच्चों को प्रतिमाह एक किलो देशी घी देने की घोषणा की। डिंपल ने कानून व्यवस्था पर उठते सवालों पर कहा कि जब चुनाव आते तभी सबको महिलाओं की फिक्र होती है। उन्होंने उन्नाव की सभा में आगरा-लखनऊ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का उल्लेख किया और सपा के लिए वोट मांगे।

डिम्पल यादव ने कहा कि आप सब मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री भैया कहते हैं तो मैं आपकी भाभी हुई, मुझे भाभी ही बोलिए।  आप सब अपनी भाभी से किया वादा जरूर निभाए। उन्नाव की सभा में  डिम्पल  यादव ने कहा कि पार्टी में कहीं कोई मतभेद नहीं है। सभी का आशीर्वाद पार्टी और मुख्यमंत्री के साथ है।

यहाँ पढ़े :पीएम मोदी की ललकार बनी हाहाकार, रैली में बोले सत्य वचन, बताया कैसे भाजपा की जीत पक्की

सपा राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा कि मैं भाषण देनें नहीं, अपने अनुभव बांटने आई हूं। नो कंफ्यूजन नो मिस्टेक, केवल साइकिल केवल अखिलेश का नारा भीड़ से लगवाया। कहा कि आपको गर्व होना चाहिए कि देश में सबसे युवा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के हैं। आप युवा हैं, ये दोनों भी युवा हैं। युवा ही युवाओं की सरकार बनवा सकते हैं।

LIVE TV