सहारनपुर: लोगों ने पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा

कच्ची शराबसहारनपुर| थाना रामपुर मनिहारन के गांव मलीपुर में दलित समाज के लोगो ने गांव में खुले आम बेचीं जा रही कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा है। गाँव वालों ने 50 ड्रम कच्ची शराब व 100 से अधिक शराब बनाने वाले उपकरण पकड़े हैं|

आबकारी विभाग के प्रति गांव वालो ने आक्रोश जताते हुए कहा कि इन्हीं की मिली भगत व सरंक्षण में ये कारोबार चलता था| शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग कुछ एक्शन नही लेता था। इस कारण स्वयं गांव वालों ने 200 से अधिक ग्रामीणों ने मिलकर गैर क़ानूनी तरीके से बनाई जा रही कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा।