सलमान व शाहरुख ने ‘करण अर्जुन’ के दिनों को याद किया
मुंबई| अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान ने रविवार को अपनी फिल्म ‘करण अर्जुन’ के दिनों को फिर से याद किया। सलमान खान ने ‘करण अर्जुन’ देखते हुए अपनी और शाहरुख की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वह एक दूसरे के गले मिलते हुए दिखाई दिए। सलमान ने वीडियो को शीर्षक दिया, “करण प्लस अर्जुन..खूबसूरत यादें, शाहरुख।”
1995 में आई इस फिल्म के बाद दोनों दोस्तों ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फिल्मों में एकसाथ काम किया। वे एक साथ कई कार्यक्रमों में नजर आ चुके हैं।
हालांकि दोनों के बीच करीब एक दशक पहले मतभेद हुए थे लेकिन उन्होंने बाद में इन्हें दूर कर लिया।
हिमाचल में व्यास नदी किनारे ‘महाआरती’ का होगा आयोजन
हाल ही में सलमान ने शाहरुख की हालिया रिलीज फिल्म ‘जीरो’ में एक कैमियो भी किया है।