जब तक माफी न मांगे सलमान, नहीं मिलनी चाहिए कोई फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बलात्कार संबंधी बयान पर शिवसेना ने कड़ी आलोचना जताई है। शिवसेना ने निर्देशकों से अपील की है कि वह महिलाओं के सम्मान में सलमान का तब तक बहिष्कार करें, जब तक वह अपने इस बयान के लिए माफी न मांग लें।
इस मामले पर शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सलमान की तरह बेशर्म आदमी उन्होंने कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव हमेशा से ही विनाशकारी रहा है।
सलमान खान पर शिवसेना की कड़ी आलोचना
मनीषा ने यह भी कहा कि वह विलुप्तप्राय जीवों को मारते हैं, फुटपाथ पर लोगों की हत्या करते हैं और अब उनका बलात्कार वाला बयान। यह शर्म की बात है कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी गलती स्वीकार नहीं कर सकता और उसके 80 वर्षीय पिता को उसके बचाव में आगे आना पड़ रहा है।
मनीषा ने कहा कि कुछ दल उनका पक्ष ले रहे हैं लेकिन उन्हें आत्मविश्लेषण करना चाहिए। इतना ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री भी अब इस मामले पर चुप है। इस मामले पर सलमान से पब्लिक नाराज़ है इसलिए उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और अगर सलमान माफी नहीं मांगते है तो लोगों को उनकी फिल्में देखना बंद कर देना चाहिए।
महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने भी सलमान के बयान पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने कहा कि सलमान कोई भी बयान देने से पहले सोचते नहीं हैं। यही वजह है कि इस बार उन्होंने महिलाओं का अपमान कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि सलमान के पिता सलीम खान एक सम्मानजनक हस्ती हैं और उन्होंने अपने बेटे के पक्ष में माफी भी मांग ली है। इसलिए अब इस मामले को और बढ़ाने की ज़रुरत नहीं है।
हाल ही में सलमान ने कहा था कि सुल्तान की उबाऊ शूटिंग करने के बाद वह एक रेप पीड़िता महिला की तरह महसूस करते थे। सलमान के इसी बयान पर सोशल मीडिया में हलचल मच गई।