सलमान खान ने ले लिया एक और बड़ा पंगा
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दूसरों से पंगा लेने में ज़रा भी पीछे नहीं रहते। वह आये दिन किसी न किसी पर कमेंट करते रहते हैं। अपने रेप विक्टिम वाले बयान पर बवाल होने के बाद सलमान ने कहा था कि अब वह कम बोलेंगे। लेकिन उनके अंदर ऐसा कोई भी बदलाव नजर नहीं आ रहा। अभी उनका एक पंगा खत्म भी नहीं हुआ था कि उन्होंने दूसरा विवाद पैदा कर लिया।
सलमान खान का एक और पंगना
मैड्रिड में चल रहे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2016 में प्रेस कांफ्रेंस के चलते सलमान ने एक और विवादित बयान दे दिया है। अपने बयान में उन्होंने दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड रिटर्न बताया है।
दरअसल सलमान ने अवार्ड फंक्शन के चलते सभी को स्टेज से उतरने को कहा और सभी लोग स्टेज से उतर गए। लेकिन ये दोनों एक्ट्रेस स्टेज पर ही एक-दूसरे से बात करने लगी। इस वजह से सलमान ने कमेंट किया कि यह दोनों अब विदेश चली गई हैं, हॉलीवुड मूवीज करती हैं। इन्हें अब इंडियन सिनेमा से कोई मतलब नहीं है।
रेप विक्टिम पर सलमान का बयान
स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने कहा कि जब वह रेसलिंग रिंग से शॉट पूरा करके बाहर निकलते थे , तो उन्हें ऐसा लगता था कि वह ‘रेप्ड वुमेन’ हैं। सलमान ने कहा कि वह इतना थक जाते थे कि वह सीधे चल भी नहीं पाते थे।
सलमान खान ने कहा कि शूटिंग के समय 120 किलो के आदमी को उठा के ज़मीन पर वापस गिराना एक कठिन काम है। उन्होंने यह भी कहा कि इस काम को एक बार नहीं 10 बार और 10 एंगल्स से शूटिंग के दौरान करना पड़ा। हालांकि असल ज़िन्दगी में ऐसे बिलकुल भी नहीं होता है।
सलमान खान के रेप वाले बयान ने ट्विटर पर हलचल मचा दी है। सलमान ने इस बात को गलत ढंग से तो नहीं बोला लेकिन गलत तरीके से सोशल मीडिया पर इसका असर पड़ा है। इसलिए ट्विटर और सोशल मीडिया पर सलमान के इस बयान के बाद तरह-तरह के कमेंट्स भी आने लगे हैं।