ठंडी ओपनिंग के बाद दूसरे दिन ही फ्यूज हुई सलमान की ‘ट्यूबलाइट’

सलमान खानसलमान खान की  फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ शुक्रवार को रिलीज हुई है। ठंडी ओपनिंग के बाद दूसरे दिन ही फ्यूज हुई सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ सबकी उम्मीदों से परे दिखाई दे रही है। पहले दिन फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को 21.15 करोड़ की ओपनिंग मिली है। और शनिवार को फिल्म ने 21.17 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 42.32 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

उम्‍मीद की जा रही थी कि सलमान खान की आने वाली फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’, कमाई के मामले में उनकी पिछली सारी फिल्‍मों और खासतौर पर ‘सुल्‍तान’ के रिकॉर्ड तोड़ देगी। हालांकि यह ओपनिंग काफी अच्‍छी है मगर सलमान खान की पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का कलेक्शन किया था उस हिसाब से ये ओपनिंग कुछ खास नहीं है। सलमान की इस फिल्म को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल पा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थिएटर्स की सिर्फ 50 फीसदी सीट ही भर पाईं। हालांकि साल 2015 की टॉप 5 ओपनर्स में ट्यूबलाइट दूसरे नंबर पर है।

बता दें कि, आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ऐसे समय पर रिलीज हुई थी जब देश नोटबन्दी के दौर से गुजर रहा था। उस दौर में ‘दंगल’ ने पहले दिन 29.78 करोड़ का कारोबार किया था। सलमान की ही फिल्म ‘सुल्तान’ को 36.54 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। सुल्तान को इस बात का फायदा मिला था कि वह फिल्म ईद के दिन छुट्टी पर रिलीज हुई थी। इधर ‘ट्यूबलाइट’ बिना किसी छुट्टी के रिलीज हुई है फिर भी फर्क बड़ा है।

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 1962 के इंडो-चाइना वॉर पर आधारित है। फिल्म में चाइनीज हिरोइन जू जू हैं। फिल्म में सलमान के साथ सोहेल खान और ओम पुरी भी हैं।

LIVE TV