सलमान और आमिर के बिना ही ये एक्ट्रेस है बॉलीवुड में नंबर वन

सलमान और आमिरमुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं जिनकी चर्चा हर जगह है। दीपिका ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा, उसके बाद से उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। वह हमेशा से ही हटकर फिल्मों में काम करना पसंद करती थीं। उन्होंने फिल्म ‘ओम शान्ति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा जिसके बाद वह एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देती गईं। उन्हें कभी किसी का सहारा नहीं लेना पड़ा। ख़ास बात तो ये है कि इंडस्ट्री में हर एक्ट्रेस की तमन्ना होती है कि वह सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करे लेकिन दीपिका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अब तक इन दोनों के साथ एक भी फिल्म नहीं की।

सलमान और आमिर के बिना दीपिका हैं टॉप एक्ट्रेस

बॉलीवुड में दीपिका अब तक 25 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आलम ये है कि अब वह हॉलीवुड की फिल्म ‘xxx-the gender cage’ में नज़र आएंगी। इतना ही नहीं, दीपिका की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ भी चर्चा का विषय है। हालांकि इस फिल्म के रिलीज़ को अभी समय है लेकिन रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म ने हद से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई है।

आपको बता दें कि सलमान हमेशा ही न्यू कमर्स के करियर को सहारा देते हैं लेकिन दीपिका आज अपने दम पर इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गई हैं। सलमान की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जहां ताबड़तोड़ कमाई करती है तो वहीं आमिर की फिल्मों में एक अलग सी बात होती है जो सीधे दिलों तक उतरती है।

दीपिका के करियर का श्रेय शाहरुख खान को भी दिया जाता है क्योंकि उनकी पहली फिल्म शाहरुख के ही साथ थी। वहीँ, कंगना रनौत भी अपने दम पर हिट फिल्में देने के लिए जानी जाती हैं।

LIVE TV