‘सर्जिकल ऑपरेशन’ की घोषणा से गिरा शेयर बाजार

'सर्जिकल ऑपरेशन'मुंबई। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा में घुसकर ‘सर्जिकल ऑपरेशन’ के तहत आतंकवादियों पर कार्रवाई की खबरों के सामने आने के साथ ही शेयर बाजार में तेज गिरावट दिख रही है। सेना के महानिदेशक (मिलिट्री ऑपरेशंस) लेफ्टिनेंट रणवीर सिंह ने प्रेस को ऑपरेशन की जानकारी दी। इसके बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 555 अंक गिरकर 27,920 आ गया जबकि निफ्टी 170 अंक टूटकर 8,550 पर आ गया।

यह भी पढ़ें: घायल पाकिस्तान ने भारत को जंग के लिए ललकारा, बोला- हो जाए आर-पार

जिन कंपनियों के शेयर गिरे, उनमें ओएनजीसी, एमऐंडएम, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल कोल इंडिया लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मारुति सुजुकी, लार्सन ऐंड टुब्रो, बजाज ऑटो जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। वहीं, रुपया भी कमजोर होकर एक हफ्ते के निचले स्तर 66.82 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने की पाकिस्तान में घुसकर मारने की शुरुआत, आतंकियों का सैम्पल भी देंगे

LIVE TV