सरपंच सचिव पर पंचायत की राशि गबन करने का लगा गंभीर आरोप…

रिपोर्ट-अमर सदाना

छत्तीसगढ़ :कोयलीबेड़ा ब्लॉक के विष्णुपुर ग्राम पंचायत का मामला जहाँ सरपंच सचिव ने गांव में ओडीएफ तो घोषित कर दिया लेकिन अभी भी कई हितग्राहियों के शौचालय अधूरे है जिसकी वजह से ग्रामीण जंगल जाने को मजबूर है”

 सरपंच सचिव पर पंचायत की राशि गबन करने का लगा गंभीर आरोप....

गांव के ग्रामीणों और वार्ड पंच ने सचिव और सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घर पाने के लिए 4 हजार लिए गए हैं एवं मूलभूत के लिए लाखों रुपये का बंटवारा कर पैसे कमाए गए हैं।

राजनांदगांव में नक्सली बैनर लगाकर ग्रामीणों में दहशत फैलाने वाले नकली नक्सली पुलिस की गिरफ्त में..

 सरपंच सचिव पर पंचायत की राशि गबन करने का लगा गंभीर आरोप....

जिससे नाराज होकर ग्रामीण द्वारा कई बार शिकायत एवं कारवाई की मांग की गई है पर आनन-फानन में जांच किया गया, जब अधिकारी द्वारा गांव में जाँच की जा रही थी तो सरपंच के गुंडो द्वारा ग्रमीणों से मार-पीट भी की गई है|

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के समाने कार्यकर्ताओं ने उड़ाई आदर्श आचार संहिता की धज्जियां!

जिसकी शिकायत बांदे थाना में दर्ज भी की गई थी| पर आज तक कोई करवाई नही हुई जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने दुबारा जांच की मांग की है ।

विभूति घोष ने सरपंच सचिव द्वारा गुंडे भेजकर मारने का आरोप लगाया गया है।

LIVE TV