
फिल्म– सरकार 3
रेटिंग– 2.5
सर्टिफिकेट– U/A
अवधि– 2 घंटा 14 मिनट
स्टार कास्ट– अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, अमिता साध, रोनित रॉय, रोहिणी हट्टंगड़ी
डायरेक्टर– राम गोपाल वर्मा
प्रोड्यूसर– आनंद पंडित, राहुल मित्र, कृषण चौधरी, गोपाल डेल्वी
म्यूजिक– रवि शंकर, प्रीतम चक्रबोर्ती
कहानी– फिल्म की कहानी सरकार (अमिताभ बच्चन) और उनके एकक्षत्र साम्राज्य के इर्द-गिर्द घूमती है। सरकार का पोता शिवाजी नागरे (अमित साध) सरकार के काम करने के तरीके पर नजर रखता है। शिवाजी की गर्लफ्रेंड अनु (यामी गौतम) सरकार से अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए शिवाजी की मदद लेना चाहती है। सरकार के करीबी गोकुल (रोनित रॉय) और गोरख (भरत दाभोलकर) फिल्म में नए मोड़ आते हैं। सरकार के दुश्मन के रूप में बिजनेसमैन माइकल वाल्या (जैकी श्रॉफ) और नेता देशपांडे (मनोज बाजपेयी) की एंट्री होती है. वाल्या, सरकार और उसकी नीतियों से इतनी नफरत करता है, कि वह उसे और उसके साम्राज्य को बर्बाद कर देना चाहता है। इसी तरह कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।
एक्टिंग– बॉलीवुड के शहंशाह कहलाए जाने वाले अमिताभ ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। सरकार के किरदार में हुए परिवर्तन को उन्होंने पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से निभाया है। मनोज बाजपेयी हमेशा की तरह फिल्म में अपने किरदार के जरिए छाप छोड़ने में कामयाब हुए। अमित साद, यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, रोनित रॉय और रोहिणी हथनगाडी ने भी अपना बेहतर योगदान दिया है।
डायरेक्शन– राम गोपाल वर्मा का डायरेक्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है। कमजोर स्क्रीनप्ले की वजह से किरदार उभर कर नहीं अआते हैं। फिल्म के सीन अधूरे लगते हैं। बेदम डायलॉग्स जहन में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब सिद्ध होते हैं। अलग-अलग एंगेल्स से लिए शॉट कहानी को काफी डिस्टब करते हैं।
म्यूजिक– अमिताभ की आवाज में गणपति आरती को काफी पसंद किया गया है।
देखें या नहीं– स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग और बिग बी के फैन हैं तो फिल्म देखने सिनेमाघर जा सकते हैं।