सहारनपुर: चिकित्सक के घर लाखों की चोरी
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार अर्न्तगत मौहल्ला ओजपुरा निवासी डा गुलशन के घर बीती रात चोरों ने धावा बोल दस तौले सोना, पच्चीस हजार की नगदी चोरी कर ली।
जिसके बाद क्षेत्रवासी पूर्व सभासद व वरिष्ठ बसपा नेता रणधीर बेनिवाल के नेतृत्व में क्षेत्रवासी भारी संख्या में थाने पहुंचे और लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश न लगाने पर आक्रोश जताया।
रणधीर बेनिवाल ने कहा कि संत रविदास मंदिर के आसपास लगातार चोरियां हो रही है, लेकिन पुलिस ने एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया। जिससे चोरों के हौसले काफी बुलंद है|