राष्ट्रपति पुतिन की मुसीबत बनी यह ग्लैमरस गर्ल, बोली- खुलेआम समलैंगिक संबंध गलत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की सेक्रेटरी की बेटी ने समलैंगिक संबंध पर विवादित बयान दे दिया है, जिसके कारण उनकी चर्चा जोरों से हो रही है। पुतिन की सेक्रेटरी की ग्लैमरस बेटी एलीजावेटा पेसकोवा कहती हैं कि समलैंगिक संबंध स्थापित करने वालों को अपना रिश्ता छुपाकर रखना चाहिए। यही नहीं, उन्हें किसी से भी अपनी बातों का जिक्र भी नहीं करना चाहिए और न ही खुलेआम संबंध बनाने चाहिए।
पेशकोवा अभी 18 साल की हैं और उन्हें रूस के अमीर खानदान के चिराग के रूप में गिना जाता है। इस खूबसूरत लड़की का नाम लीज़ा भी है जो पुतिन की सेक्रेटरी दिमित्री पेशकोव (49) की बेटी हैं। लीज़ा अपनी मां के साथ रूस और फ्रांस में रहती हैं।
लीज़ा ने अभी हाल ही में समलैंगिक संबंधों पर बयान दिया कि यह गलत है और इसे खुलेआम नहीं करना चाहिए। उनके अनुसार ऐसे रिश्तों के कारण ही समाज दो टुकड़ों में बंट रहा है। एक जो इसका समर्थन करते हैं और दूसरे जो इसका विरोध करते हैं।
लीज़ा कहती हैं कि माता-पिता को अपने बच्चों कि परवरिश ऐसे सामान्य तरीके से करनी चाहिए कि बड़े होकर बच्चों का रुझान कभी भी ऐसे रिश्ते बनाने की तरफ न जाए। वह कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि मुझे गे लोग पंसद नहीं हैं, लेकिन बात बस इतनी है कि मुझे समलैंगिक संबंध पसंद नहीं हैं।