सब्जियों के भाव गिरे, गरीबों को मिली बड़ी राहत
मिर्जापुर में सब्जियों के भाव लुढ़कने से गरीब परिवारों को राहत मिली हैं। सब्जियों के बढ़ते दाम के कारण शादी, विवाह के मौसम में गरीबों को बरातियों के आवभगत में कठिनाई आ रही थी।
पिछले हफ्ते जहां हरी मटर का दाम 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम था, और सोमवार को घंटाघर स्थित मंडी में यही मटर 40 से 45 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिका। इसी तरह टमाटर का दाम भी 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 45 से 50 रुपये तक पहुंच गया। मार्केट में पुराने आलू की मांग नये आलू के आ जाने से घट गयी।
सब्जियों में नया आलू 25, पुराना आलू 15, प्याज 25, बैगन 15, पालक 12, कद्दू 20, लौकी 15, भिंडी 25, करैला 60, हरा मिर्चा 20, अदरक 60, हरी धनियां 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहे है। फूल व पत्ता गोभी 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रही है। थोक मंडियों में सब्जियों के भाव काफी कम हो गए हैं। जिससे किसानों को कई सब्जियों का लागत मूल्य निकालना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़े-दोस्तों संग गंगा बैराज घूमने गई छात्रा डूबी, सेल्फी बनीं मौत का कारण